टेस्ट मैचों में भारतीय टीम कब-कब बड़े अंतर से हारी
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत मुकाबले से पहले 2-0 से आगे था। अब उसके पास 2-1 की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने एक विकेट पर 78 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हारी है। इससे पहले उसने 2016 में न्यूजीलैंड को यहां 321 रन से हराया था।
वहीं, 2019 में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से शिकस्त दी थी। होलकर स्टेडियम में ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पहली बार टेस्ट में हार मिली है। कप्तानी करते हुए पांच टेस्ट में उन्हें चार में जीत मिली है। एक मैच वह हारे हैं। यह पहली बार नहीं है कि भारतीय टीम को इतनी बड़ी हार मिली हो। इससे पहले भी कई बार भारतीय टीम बड़े अंतर से हार चुकी है। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम कितनी बार बड़े अंतर से टेस्ट मैच हार चुकी है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार 2004 के नागपुर टेस्ट मैच में मिली थी। तब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 342 रन से हार गई थी। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार मानी जाती है। इसी तरह 1996 में दक्षिण अफ्रीका से 329 रन से हारे थे। भारतीय टीम कोलकाता में हुए टेस्ट मैच में को दक्षिण अफ्रीका से 329 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी।
2017 में ऑस्ट्रेलिया से 333 रनों से हारे
पुणे में 2017 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 333 रनों से हार गई थी। इससे पहले 2007 में मेलबर्न में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 337 रनों से हराया था।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |