भारत पांचवें नंबर पर है
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का ही टारगेट मिला था जिसे उसने तीसरे दिन चाय से पहले ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है।
टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात की जाए तो भारत का नंबर पांचवां है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम आस्ट्रेलिया हैं। आस्ट्रेलिया ने अब तक 404 टेस्ट मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 850 मैच खेले हैं। इनमें से 404 मैच जीते हैं। आस्ट्रेलिया टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 1877 में की थी।
तब से लेकर अबतक टीम 849 टेस्ट मैच खेल चूकी हैं। इनमें 227 मैच हारे। जबकि वही 216 मैच ड्रा रहे। 2 मैच टाई भी रहे। आस्ट्रेलिया टीम का टेस्ट मैचो में जीत का प्रतिशत 47.58 है।
इंग्लैंड जीत में दूसरे नंबर पर है
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम इंग्लैण्ड हैं। इंग्लैंड की टीम ने कुल 387 टेस्ट मैच जीते हैं। इंग्लैण्ड ने कुल 1058 मैच खेले हैं। इनमें से 387 जीते। साल 1877 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है इंग्लैण्ड। इस दौरान टीम ने 354 मैच ड्रा भी खेला है। इंग्लैण्ड का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 36.57 है।
वेस्टइंडीज जीत में दुनिया की तीसरी टीम
वेस्टइंडीज़ की टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम हैं। वेस्टइंडीज़ ने अब तक टेस्ट में कुल 181 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज़ ने कुल 568 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज़ की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 1928 में की थी। अबत क कुल 568 मैचों में 206 मैच हार भी चुकी है। इस दौरान 179 मैच ड्रॉ रहे। 1 मैच टाई भी रहा। वेस्टइंडीज़ का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 31.86 का रहा हैं।
टेस्ट विजय में चौथा नाम दक्षिण अफ्रीका का
टेस्ट मैचों में सबसेजेयादा जीत के मामले में चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 175 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 458 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुआत साल 1889 में करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कुल 458 टेस्ट मैच खेले हैं।
175 मैचो में जीते और 158 मैच हारे।इस दौरान टीम ने 125 मुकाबले ड्रॉ खेले। दक्षिण अफ्रीका टीम का टेस्ट मैचो में जीत का प्रतिशत 38.20 है।
भारत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला पांचवां देश
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली पांचवीं टीम भारत की है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 171 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने अब तक 566 मैच खेले हैं। इनमें से 170 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट खेलने की शुरुआत साल 1932 में की थी।
अब तक टीम ने 565 टेस्ट मैच खेले हैं। 174 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस दौरान 220 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। 1 टेस्ट मैच टाई रहा।भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 30.08 है।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम
टीम। मैच जीत
आस्ट्रेलिया। 849 404
इंग्लैण्ड 1058 387
वेस्टइंडीज़ 568 181
दक्षिण अफ्रीका 458 175
भारत 565 171
पाकिस्तान 451 146
न्यूजीलैंड 460 109
श्रीलंका 307। 98
ज़िम्बाब्वे 116 13
बांग्लादेश 136 13
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |