एक फिल्म के लिए कितना चार्ज लेती हैं
पठान फिल्म से बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर खासी सुर्खियों में हैं। वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी खुद की मेहनत और लगन है। आपको बता दें कि वे किशोरावस्थात में राष्ट्री्य स्त्र की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं, लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्होंकने खेल में अपना करियर नहीं बनाया और वे फिल्मोंल में आ गईं।
पठान फिल्म से बॉलीवुड में उनकी दमदार एक्टिंग से उन्हेंफ आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्या र मिलता है। इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। दीपिका को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
दीपिका के हिन्दीं फिल्मीा करियर की शुरुआत ही काफी दमदार रही
ब्ला कबस्ट र फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से जिसमें उनके हीरो शाहरुख खान थे, इस फिल्मक ने बॉक्सआ आफिस पर कमाल किया और फिल्मि सुपरहिट हो गई। पहली ही फिल्मर के लिए उन्हेंी सर्वश्रेष्ठे नवोदित अभिनेत्री का फिल्मलफेयर पुरस्का र भी मिला।
हालांकि दीपिका ने साल 2006 में एक कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से फिल्मी सफर शुरू किया था और बॉलीवुड में शाहरुख के साथ ‘ओम शांति ओम’ में सैंडी का किरदार निभाकर जोरदार एंट्री ली थी। इसके बाद दीपिका ने बॉलीवुड में ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रामलीला’, ‘पद्मावत’, ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं हैं।
इस मशहूर अभिनेत्री का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगेन में हुआ
उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बनीं दीपिका न केवल फिल्मों में अदाकारी, बल्कि कमाई के मामले में भी आगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। केवल फिल्मों से ही नहीं, दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन और कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रुपये तक चार्ज
उनकी औसतन महीने की कमाई करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी दीपिका के लगभग 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे अपनी तस्वीरों के जरिए इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी तगड़ी कमाई करती हैं। इंस्टा पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने या अपनी एक पोस्ट के लिए वे करीब 1.5 करोड़ रुपये वसूलती हैं। इस तरह साल दर साल दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ में इजाफा हो रहा है।
साल 2018 में उनकी कुल संपत्ति करीब 113 करोड़ रुपये थी, जो 2019 में बढ़कर करीब 150 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। साल 2020 तक इनकी कुल संपत्ति 198 करोड़ हो गई। 2021 में दीपिका की संपत्ति में और इजाफा हुआ और यह बढ़कर लगभग 225 करोड़ रुपये पहुंच गई। फिलहाल अभी की बात करें तो उनकी संपत्ति 330 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।
उनके अपने प्रोडक्शन हाउस की बात करें तो दो बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस भी की
इनमें पहली का नाम ‘छपाक’ और दूसरी का नाम ‘83’। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। दीपिका पादुकोण की शादी 14 नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हुई थी। उनकी कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोर्ब्स इंडिया की साल 2018 की सबसे अमीर सेलिब्रेटीज की लिस्ट में पहली बार किसी एक्ट्रेस को जगह दी गई थी और वो दीपिका पादुकोण ही थीं।
दीपिका के मुंबई में दो लग्जरी फ्लैट हैं। वहीं कारों के कलेक्शन में ऑडी, मर्सिडीज और अन्य लग्जीरियस गाड़ियां शामिल हैं।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |