पुलिस अफसर के घर में जन्मीं अभिनेत्री और मॉडल दिशा पाटनी आज बॉलीवुड की एक चर्चित नाम है।
दिशा पाटनी के पिता यूपी पुलिस में अफसर हैं। काफी पढ़ी-लिखी फिल्मों में काम करेंगी, ऐसा कभी सोचा नहीं था। दिशा तो वायुसेना में पायलेट बनना चाहती थीं। लेकिन दिशा की यह ख्वाहिश अधूरी रह गई और आज वह बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं।
दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली(यूपी) में हुआ था। हालांकि दिशा के जन्मतिथि को लेकर कुछ विवाद भी है। वैसे तो परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है, लेकिन पिता की नौकरी के कारण परिवार को बरेली में शिफ्ट होना पड़ा।
उनके पिता यूपी पुलिस विभाग में अफसर हैं
उनके के पिता का नाम जगदीश सिंह पाटनी है। वे एक पुलिस अफसर हैं। यूपी पुलिस विभाग में वे कार्यरत हैं। दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना से जुड़ी हुई है। वे सेना में लेफ्टिनेंट हैं। दिशा की एक छोटा भाई सूर्यांश भी है।
दिशा पाटनी कितनी पढ़ी-लिखी है
पुलिस के परिवार में जन्मीं दिशा पाटनी काफी पढ़ी-लिखी हैं। हालांकि मॉडलिंग की वजह से वह पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी। दिशा स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में दाखिला लिया। इसके बाद जब वह बीटेक की पढ़ाई कर रही थी, तभी कुछ मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स मिलने लगे। इसमें दिशा ने रुचि दिखाई और इस वजह से उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ा।
कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क से मिली बड़ी पहचान
दिशा ने पढ़ाई छोड़ने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2013 में पॉन्डस फेमिना मिस इंडिया, इंदौर की पहली रनर-अप रही। दिशा पटानी ने अपने करियर की शुरुआत में कई टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग प्रोजेकट किए। हालांकि उन्हें कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क के विज्ञापन के बाद बड़ी पहचान मिली।
हिंदी सिनेमा में एमएस धोनी से हुईं चर्चित
दिशा पाटनी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत एक तेलुगु फिल्म लोफर से की। बाद में दिशा को फिल्म एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने कमाल कर दिया। इस फिल्म से काफी चर्चा में आ गईं। इसके बाद एक के बाद कई फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 भी है, जोकि काफी सफल रही। इसके अलावा वह मलंग और सलमान खान की फिल्म राधे में भी काम कर चुकी हैं।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |