हर रोल में जान डाल देने वाली कोंकणा सेन
कोंकणा सेन एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री जो अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए मशहूर है। उनकी तो बात की कुछ खास है और अलग भी। वह हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वह टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
कोंकणा की अदाकारी की बात की जाए तो वह हर रोल में जान डाल देती है। यही कारण है कि अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल पर वह अमिट छाप छोड़ जाती हैं। वह हमेशा से लीक से हटकर बनी फिल्मों में काम किया। उनके फिल्मों में कुछ अलग ही ताना-बाना देखने को मिलता है। शायद यही वजह है कि उन्हें 2 नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। हालांकि उनके निजी जीवन में भी कई उतार चढ़ाव आए लेकिन कोंकणा ने हर मुश्किल का डटकर सामना करती रहीं। यहीं वजह है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी एक अलग ही पहचान है और एक मजबूत अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं।
इनका जन्म बंगाली परिवार 3 दिसंबर 1979 को नई दिल्ली में हुआ था।
इनके पिता का नाम मुकुल शर्मा है। वे एक पत्रकार हैं। इनकी मां का नाम अपर्णा सेन हैं, जोकि एक अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक हैं। यानी घर में शुरू से ही फिल्मी माहौल मिला। कोंकणा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोलकाता से की। वहीं कोंकणा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सटी के सेंट स्टीफेन कॉलेज से परी की है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कोंकणा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 1983 में बंगाली फिल्म इंदिरा से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वयस्क के रूप में कोंकणा ने बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ मिली। वहीं, साल 2002 में ऋतुपर्णो घोष की फिल्म ‘तितली’ में कोंकणा नजर आईं और अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कोंकणा अब तक कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं।
इनमें मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, पेज 3, 15 पार्क एवेन्यू, ओमकारा, ट्रैफिक सिग्नल, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, वेक अप अप सिड, अतिथि तुम कब जोओगे, तलवार, लिपस्टिदक अंडर माई बुर्का आदि शामिल हैं। हालांकि मिस्टर एंड मिसेज अय्यर फिल्म ने बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान दिलाई। उनकी दमदार एक्टिंग ने बॉलीवुड का ध्यान उनकी ओर खींचा।
हिंदु मुस्लिम दंगों के बीच एक अनोखी कहानी
जहां एक ब्राह्मण महिला एक मुस्लिम की जान बचाती है और धीरे-धीरे उसके धर्म को भी समझती है। वो अपने सामने बहुत ही बुरे हालात देखती है फिर भी आगे बढ़ती है। इस फिल्म में मीनाक्षी अइयर का किरदार निभाने वाली कोंकणा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
हांलाकि कोंकणा की पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे।
फिल्म की एक शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्टर रणवीर शौरी से हुई। यहीं पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे। अफेयर में रहते हुए ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली। साल 2010 में दोनों ने शादी की और कुछ ही महीने बाद कोंकणा ने बेटे हारून को जन्म दिया। हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |