बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही आयुष्मान ने कर ली थी शादी
आयुष्मान खुराना, बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। अलग-अलग थीम पर बनी फिल्मों में ये काम करके काफी चर्चा में रहते हैं। आपको बता दें कि साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में एंट्री मिल थी। उनकी ये फिल्म हिट भी रही। पहली ही फिल्म में आयुष्मान के काम को देखकर जमकर सराहना हुई। वहीं, इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए आयुष्मान को उस साल का फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यु अवार्ड भी मिला।
इस फिल्म के बाद ही वे बुलंदियों पर पहुंच गए और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनकी गिनती फिल्म जगत के शानदार अभिनेताओं में की जाती है। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान क्या करते थे, ये आप जरूर जानना चाहेंगे। तो आपको बता दें कि चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में रेडियो जॉकी हुआ करते थे। यही नहीं वे मशहूर टीवी शो रोडीज के विनर भी रहें। कई टीवी में शो में उन्होंने काम भी किया।
इसके बाद कामयाबी के रास्ते पर वे सफर करने लगे।
इस तरह बॉलीवुड के सुपरस्टार ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में हर किसी के दिल में राज किया। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष रहा। आयुष्मान के पिता पी खुराना है जोकि एक प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं |
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जॉन हाई स्कूल और डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से की थी। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की और फिर स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। वही आयुष्मान थियेटर से भी जुड़े रहे।
आयुष्मान खुराना का करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी वो सबसे पहले टीवी पर स्टंट रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में नजर आए थे। आयुष्मान अलग-अलग चैनलों पर शो भी होस्ट करते थे जिसके बाद वो घर-घर में मशहूर हो गए। इसके बाद ही उन्हें फिल्मों में एंट्री मिली। विकी डोनर’ के बाद आयुष्मान खुराना ने दम लगाके हईसा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान सहित कई हिट फिल्मों में नजर आए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले साल 2011 में अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है। रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान खुराना की नेटवर्थ करीब 67 करोड़ रुपये है। आयुष्मान एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। आयुष्मान खुराना गाड़ियों के भी शौकिन हैं। उनके पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन हैं। इसमें मर्सिडीज भी शामिल है।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |