पहली फिल्म से ही वाणी सिनेमा जगत में छा गईं थीं
वाणी कपूर बिजनेस मैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वाणी कपूर को काफी संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, वाणी के परिवार में किसी का भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं था।
अपने दम पर यह मंजिल हासिल की है। उनके पिता वाणी के इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन मां ने वाणी का खूब साथ दिया। इस तरह वाणी अपनी सफलता की कहानी लिखती गई। आज वे बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है।
वाणी ने पहली फिल्म से ही लोगों को दीवाना बना दिया
वाणी कपूर ने साल 2013 में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली मूवी शुद्ध देसी रोमांस से शुरुआत की। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इस फिल्म से वाणी कपूर को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
यूं कह सकते हैं कि वाणी ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों को दीवाना बना दिया। इस तरह वाणी के चाहने वालों की लंबी कतार लग गई।
वाणी इस तरह हिंदी सिनेमा तक पहुंची
वाणी कपूर के परिवार का कोई भी सदस्य का फिल्म इंडस्ट्री से कभी कोई नाता नहीं रहा। लेकिन वाणी कपूर की किस्मत उन्हें इस इंडस्ट्री में खींच लाई। आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले वाणी एक होटल में काम करती थीं। होटल में ही एक बार फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान फिल्मों में काम करने का शौक जा गया। इसके बाद मॉडलिंग के जरिए वाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा।
वाणी कपूर की पारिवारिक पृष्ठभूमि
वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1992 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता शिव कपूर जोकि एक बिजनेसमैन हैं। उनकी मां डिंपी कपूर जोकि मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं। वाणी ने इंदिर गांधी नेशनल ओपर यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में बैचलर डिग्री की है। इसके बाद वह होटल में जॉब करने लगी थीं।
शुद्ध देसी रोमांस के लिए मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इसके बाद यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने वाणी की किस्मत पलट दी। वाणी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से नवाजा गया था। प्रमुख फिल्मों की बात करें तो उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस के अलावा वॉर, बेफिक्रे, बेल बॉटम में भी काम किया है।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |