देश में रोज 8702 यात्री ट्रेनों के साथ कुल 13523 ट्रेनें चलती हैं
भारत की लग्जरी ट्रेन जिनसे सफर करना लोगों का सपना होता है। भारतीय रेलवे की रोज 8702 यात्री ट्रेनों के साथ कुल 13523 ट्रेनें चलती हैं। ट्रेन की यात्रा हमेशा से यादगार रही है। ट्रेन गरीब और अमीर सभी को यात्रा करती हैं। अगर आप घूमने के लिहाज से यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेल के पास आपके सफर को सुहाना बनाने की पूरी सुविधा देती है।
हालांकि यह आपको तय करना है कि आप महंगी यात्रा करना चाहते हैं या सस्ती। आज हम आपको अपने देश की 5 ऐसी लग्जरी ट्रेनों के बारे में बताएंगे। इन ट्रेनों में ऐसी सुविधाएं हैं जो आपको राजसी अनुभव कराएंगी। अगर आप शाही सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो इन ट्रेनों कि सुविधा ले सकते हैं।
महाराजा एक्सप्रेस
भारत की लग्जरी ट्रेनों में सबसे पहला नाम महाराजा एक्सप्रेस का नाम आता है। यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन है। इस ट्रेन में सफर करना एक सपने जैसा है। इस ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वे बेमिसाल हैं। इसमें एक बड़ा डाइनिंग रूम, बार, लाउन्ज और एलसीडी टीवी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा भी है।
इसके बाथरूम भी लग्जरी हैं। महाराजा एक्सप्रेस की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें डायल फोन की सुविधा भी है। यह ट्रेन दिल्ली से आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई के दर्शन कराती है। इस ट्रेन के न्यूनतम किराया 5,41,023 रुपए है। इस ट्रेन का अधिकतम किराया इसके प्रेसिडेंशियल सुइट का है। इसका किराया 37,93,482 रुपए है।
पैलेस ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन में घुसते ही ऐसा लगता है कि आप किसी राजमहल में आ गए हैं। पैलेस ऑन व्हील्स में आधुनिक जीवन की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें 2 डाइनिंग रूम, रेस्तरां, बार और सलून हैं।
भारतीय रेलवे की सबसे लग्जरी ट्रेनों में यह ट्रेन भी शामिल है। पैलेस ऑन दिल्ली से चलती है और आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर के दर्शन कराती है। इस ट्रेन का किराया 5,23,600 रुपए से शुरू होकर 9,42,480 रुपए तक है।
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे की एक अन्य लग्जरी ट्रेन है। राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल के द्वारा ये ट्रेन चलाई जाती है। ये फाइव स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाओं से लैस ये ट्रेन राजसी ठाट-बाट का एहसास कराती है। यह शाही ट्रेन नई दिल्ली से चलती है।
राजस्थान के पर्यटन स्थलों जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, रणथम्भौर और जयपुर साथ ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और उतर प्रदेश के पर्यटन स्थलों आगरा के साथ ही वाराणसी का भी सफर तय करती है। इसमें स्टोरेंट, सैलून, लाउन्ज बार, एलसीडी टीवी, एसी, बेडरूम, जिम, स्पा और बार भी है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट का न्यूनतम किराया 3,63,300 रुपए से शुरू होकर 7,56,000 रुपए तक है।
डेक्कन ओडिसी
डेक्कन ओडिसी दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ये ट्रेन महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के दर्शन कराती है। इस ट्रेन का रंग नीला है और इसमें 5 स्टार होटल, दो रेस्टोरेंट, कंप्यूटर, इंटरनेट बार और बिजनेस सेंटर के साथ 21 लक्जरी कोच है। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 5,12,400 रुपए है और अधिकतम किराया 11,09,850 रुपए है।
गोल्डन चैरियट
द गोल्डन चैरियट का अर्थ होता है सोने का रथ। यह दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेनों में शुमार है। द गोल्डन चैरियट ट्रेन को भारतीय रेलवे और कर्नाटक सरकार संयुक्त रूप से चलाती हैं। यह ट्रेन दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के दर्शन कराती है। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 3,36,137 रुपए है और अधिकतम किराया 5,88,242 रुपए है। वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |