उच्च शिक्षित परिवार में जन्मी राधिका आप्टे आज एक सफल भारतीय अभिनेत्री हैं।
राधिका आप्टे न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि मराठी, तेलुगु, मलयालम, बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अपने रोल के प्रति राधिका काफी ईमानदार रहती हैं। बड़ी संजीदगी से अपने रोल को अदा करती हैं। राधिका की फिल्मों को आप देखेंगे तो आप जरूर देखेंगे कि किस तरह राधिका हर रोल को बखूबी निभाती हैं।
यही कारण है कि राधिका ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। आपको बता दें कि राधिका कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। यानी कह सकते हैं कि राधिका के पास जबरदस्त एक्टिंग स्किल और टैलेंट है।
राधिका के पिता एक मशहूर न्यूरोसर्जन हैं
पिता डॉ चारुदत आप्टे पुणे शहर के एक मशहूर न्यूरोसर्जन हैं। वे सहयाद्रि हॉस्पिटल के चेयरमेन भी हैं। 7 सितंबर 1985 को पुणे में जन्मीं राधिका की शुरुआती शिक्षा से ही हुई। बाद में राधिका ने पुणे के ही एक कॉलेज से मैथ्स और इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
राधिका ने लंदन में सीखी कंटेंपररी डांस
शुरू से ही एक्टिंग के प्रति काफी लगाव था। इसलिए राधिका ने अपने करियर की शुरुआत प्ले और ड्रामा से किया था। हालांकि कुछ फिल्में करने के बाद राधिका आप्टे कंटेंपररी डांस सीखने के लिए लंदन चली गईं थी। यही पर राधिका की मुलाकात ब्रिटिश संगीतकार बेंडिक्ट टेलर के साथ हुई। बाद में 2012 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।
राधिका ने फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से की थी शुरुआत
राधिका ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से की थी। इसमें उनका रोल काफी छोटा था। राधिका के बारे में एक किस्सा है कि वह अक्सर थिएटर से जुड़ी रहती थीं। एक दिन जब थिएटर के दौरान एक्टर राहुल बोस ने अनीता ओबेराय के प्ले बॉम्बे ब्लैक में देखा तो राहुल को उनकी अदाकारी बहुत पसंद आई। उन्होंने अंतहीन के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी से राधिका की सिफारिश की। फिल्म अंतहीन में राधिका आप्टे के अलावा शर्मीला टैगोर, अपर्णा सेन भी थीं।
पैडमैन में राधिका की एक्टिंग की काफी सराहना हुई
राधिका आप्टे अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन में नजर आई थीं। इस फिल्म में राधिका की एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। राधिका की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो उनमें बदलापुर, हंटर, दशरथ मांझा-द माउंटेन मैन, शोर इन द सिटी, फोबिया आदि हैं।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |