एकदिवसीय क्रिकेट के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने टेस्ट शतक में भी शतक जड़ दिया है।
रोहित शर्मा बने शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन और कप्तान, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक लगाया। इस शतक के लगाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन और कप्तान बन गए। रोहित ने कप्तान नहीं रहते हुए एक बल्लेबाज के तौर पर भी तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था। अब वह कप्तान के रूप में भी ऐसा कर चुके हैं।
उन्होने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका नौवां शतक था। रोहित ने सितंबर 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ, टेस्ट में अपना 8वां शतक लगाया था. अपने नौवें टेस्ट शतक के साथ उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रोहित शर्मा ने वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में अपना पहला शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 177 रनों की पारी खेली थी।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे ज्यादा भारतीय
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बैट्समैन में 4 भारतीय शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के 3, पाकिस्तान के 3, इंग्लैंड के 3 बैट्समैन हैं, इसमें एक महिला बैटर भी हैं। वहीं न्यूजीलैंड के 2, श्रीलंका के 2 और वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और बांग्लादेश के 1-1 क्रिकेटर शामिल हैं।
कप्तान के रूप में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा से पहले तीन क्रिकेटर कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तान के बाबर आज़म शामिल है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित विश्व के चौथे कप्तान बन गए हैं।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ये बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सुरेश रैना (भारत), रोहित शर्मा (भारत), केएल राहुल (भारत), विराट कोहली (भारत), शेन वॉट्सन, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), अहमद शहजाद, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (पाकिस्तान) , डेविड मलान, जोस बटलर, हीथर क्लेयर नाइट (इंग्लैंड महिला क्रिकेट), ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), फाफ डुप्लेसिस (साउथ अफ्रीका), केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड), तमिम इकबाल (बांग्लादेश) शामिल हैं।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |