किंग खान फिर साबित हुए बाजीगर
शाहरुख खान एक बार फिर बाजीगर साबित हुए हैं। उनका डंका हर ओर बज रहा है। वजह है उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। देश विदेश से पठान को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शाहरुख की लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी से खुद शाहरुख खान काफी गदगद हैं।
वहीं, अब राष्ट्रपति भवन से भी फिल्म पठान को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है। दरअसल, यहां के कल्चरल सेंटर में ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इससे पठान फिल्म का कद और बढ़ जाएगा।
चार साल के लंबा इंतजार और बड़ी सफलता…
आपको बता दें कि 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हुई है। शाहरुख को बल्कि हर किसी को उनकी वापसी रास आ रही है। आलम ये है कि फिल्म पठान के लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हर तरफ इस समय सिर्फ पठान की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में अब शाहरुख की इस फिल्म की चर्चा थोड़ी और बढ़ने वाली है, क्योंकि देश के राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में शाहरुख खान की फिल्म पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग। इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग भी किया है।
पठान की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई
शाहरुख खान की पठान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर के हर किसी को हैरान कर दिया है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 57 करोड़ की कमाई कर के पठान ने नया कीर्तिमान रचा है। रिलीज के महज 4 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर पठान 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बता दें कि पठान ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान ने कैमियो किया है। ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म चार दिन में 221.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |