बड़ी टीमों के खिलाफ निडर होकर खेलीं छोटी टीमें
फीफा वर्ल्ड कप, कतर में अपेक्षाकृत कमजोर माने जानी टीमों ने बड़ी टीमों को चौंकाया है। इनमें से कतर की टीम को छोड़ दिया जाए तो बाकी तीन टीमों ने तो बड़ी टीमों को मात दी है। एशियन टीमें ईरान, सऊदी अरब और जापान ने तो काफी दमदार खेल दिखाया है। इसके अलावा सेनेगल, ट्यूनीशिया, घाना, मोरक्को और आस्ट्रेलिया के अलावा अन्य छोटी टीमों ने भी काफी दमदार प्रदर्शन किया।
जापान ने तो पहले ही मैच में पांच बार की विजेता जर्मनी को 2-0 के अंतर से हराया। जर्मनी की टीम को जिस आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है, देखते हुए यह अंतर काफी बड़ा माना जा रहा है। इसके अलावा सऊदी अरब ने भी मैसी की टीम अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त देकर सबको चौका दिया। हालात ये हो गए कि जर्मनी और अर्जेंटीना की टीमें अगले दौर में पहुंचने के लिए अगर-मगर के चक्कर में फंस गईं।
इनमें जर्मनी का अगला मैच स्पेन से ड्रॉ हो गया, इससे उसकी स्थिति और भी नाजुक हो गई।
हांलाकि मैसी की टीम अर्जेंटीना ने अगले मैचों में अपने खेल का स्तर बढ़ाया और लगातार जीत दर्ज कर अगले राउंड में पहुंच गई। वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की आस लगाए ट्यूनीशिया ने भी जबर्दस्त खेल दिखा और और दो बार की विनर फ्रांस को धूल चटा दिया।
हांलाकि इस जीत के बाद भी वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और गोल अंतर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ गई। वहीं एक मैच में ईरान की टीम ने अपने से मजबूत टीम उरुग्वे को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
हालात यह रहा कि उरुग्वे इस सदमे से उभर ही नहीं पाया और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।
इससे पहले 2018 फीफा वर्ल्ड कप में फाइनलिस्ट क्रोएशिया टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फेवरेट नहीं मानी जा रही थीं। पूरी बात का लब्बोलुवाब यह है कि अब अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीमों ने जिस तरह का हौसला और गेम दिखाया है उससे दुनिया में सबसे प्रसिद्ध खेल फुटबाल को और भी रोचक बना दिया है और अगले वर्ल्ड कप में बिल्कुल नया चैंपियन हमें मिल सकता है।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |