श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 800 विकेट लिए
टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो तेज गेंदबाजों का खौफ रहता है, विकेट लेने के मामले में स्पिनर ही आगे रहे हैं। आज हम टेस्ट क्रिकेट के पाँच ऐसे गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिनकी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज खौफ खाते थे और खाते हैं। ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
गेंदबाज – टीम – पारी – विकेट
मुरलीधरन – श्रीलंका – 230 – 800
शेन वार्न – आस्ट्रेलिया – 273 – 708
जेम्स एंडरसन – इंग्लैण्ड – 329 – 675
अनिल कुंबले – भारत – 236 – 619
स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैण्ड – 293 – 566
मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लिए
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का हैं। उनकी स्पिनर गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता था। मुरलीधरन ने टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे अधिक 800 विकेट लिए हैं। वह दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी कराते थे। उन्होने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 133 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में कुल 800 विकेट लिए हैं।
टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी औसत 22.72 का है। मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों में 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लिया है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 51 रन देकर 9 विकेट और पूरे मैच के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 220 रन देकर 16 विकेट है।
शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज
शेन वार्न अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके रेकॉर्ड जिंदा हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं। वार्न ने टेस्ट मैचो में 708 विकेट लिए थे। आस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट मैच की 273 पारियों में 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया। वार्न के नाम टेस्ट मैच में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट और मैच में 128 रन देकर 12 विकेट हैं। वार्न का टेस्ट मैचो में गेंदबाजी औसत 25.41 है।
टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
गेंदबाज – टीम – पारी – विकेट
मुरलीधरन – श्रीलंका – 230 – 800
शेन वार्न – आस्ट्रेलिया – 273 – 708
जेम्स एंडरसन – इंग्लैण्ड – 329 – 675
अनिल कुंबले – भारत – 236 – 619
स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैण्ड – 293 – 566
ग्लेन मैकग्राथ – आस्ट्रेलिया – 243 -563
कर्टनी वाल्श – वेस्टइंडीज़ -242 -519
नाथन लियोंन – आस्ट्रेलिया – 217 – 460
रविचन्द्रन अश्विन – भारत – 166 – 449
डेल स्टेन – दक्षिण – अफ्रीका – 171 – 439
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |