शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था विद्या को
विद्या बालन बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी दमदार और सशक्त अभिनय के लिए वे जानी जाती हैं। विद्या का अब तक का फिल्मी सफर काफी सफल रहा है। यही कारण है कि विद्या बालन कई बार सम्मानित भी हो चुकी हैं। विद्या बालन को एक राष्ट्रीय पुरस्कार और 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
विद्या बालन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। शुरुआत में बॉलीवुड में कदम रखने के लिए विद्या को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज विद्या बालन करोड़ों की मालकिन हैं।
इस फिल्म से मिला पहला ब्रेक
विद्या बालन को उनकी फिल्मी करियर में पहला ब्रेक फिल्म परिणीति में मिला। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा बेहद सरहाना मिली। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इस फिल्म में आलोचकों को विद्या का अभिनय बहुत पसंद आया था। विद्या को इस फिल्म के सम्मा नित भी किया गया।
विद्या बालन की पारिवारिक पृष्ठभूमि और पढ़ाई
1 जनवरी 1978 को विद्या बालन का जन्म केरल में हुआ था। उनके पिता पीआर बालन एक अफसर मां सरस्वती बालन गृहिणी हैं। आपको बता दें कि विद्या बालन तमिल, मलयालम, हिंदी, और अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं। केरल की होने की बावजूद विद्या का पूरा बचपन मुंबई में ही बीता है। मुंबई के एंथोनी गर्ल्स स्कूल से विद्या ने शुरुआती पढ़ाई की। वहीं विद्या ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की। विद्या बालन ने यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से 2012 में शादी की थी।
विद्या बालन की कुछ प्रमुख फिल्में
विद्या बालन की कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो पा, डर्टी पिक्चर, डेढ़ इश्किया, परणिता, भूल भुलैया, कहानी, नो वन किल्ल्ड जेसिका, हमारी अधूरी कहानी आदि हैं।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |