भारत में पहली बार आईपीएल शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट की रूपरेखा क्या होगी चलिए हम आपको बताते हैं।
महिला आईपीएल की अधिकतर बातें तय हो चुकी हैं। 25 जनवरी को 5 टीमों के नाम की घोषणा होनी है।
पहली बार एक टीम को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने को 12 करोड़ का पर्स मिल सकता है। उसके बाद हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। महिला आईपीएल के पहले संस्करण में कुल 22 मैच होंगे। ये मैच न्यू मुंबई के डीवाई पाटिल और चर्चगेट स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही होंगे।
महिला आईपीएल के चैंपियन को 6 करोड़ रुपए का ईनाम मिलेगा। महिला आईपीएल की एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकती हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों से 4 और एसोसिएट देश से एक खिलाड़ी रखना होगा। अगर एसोसिएट देश की खिलाड़ी टीम में नहीं रहीं तो एक टीम में 4 ही विदेशी खिलाड़ी रख सकते हैं।
चैम्पियन टीम को मिलेंगे 6 करोड़
महिला आईपीएल की चैम्पियन बनने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा रनर-अप टीम को 3 करोड़ और तीसरे स्थान की टीम को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इस तरह कुल 10 करोड़ रुपए ईनाम की राशि होगी। 5 टीमों के टूर्नामेंट में 20 लीग मैच होंगे। हर टीम एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी। लीग मैचों की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान पर रहेगी।
महिला आईपीएल की अपेक्षा 4.6 गुना ज्यादा होती है पुरुष आईपीएल की ईनामी राशि महिला आईपीएल की ईनामी राशि की अपेक्षा पुरुष आईपीएल की ईनामी राशि 4.6 गुना ज्यादा होती है। पुरुष आईपीएल की चैम्पियन टीम को 20 करोड़ और रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलते हैं।
तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को दी जाने राशि को मिलकर 46.5 करोड़ रुपए ईनामी राशि हो जाती है। इसकी की कुल ईनामी रकम 10 करोड़ रुपए है।
2026 में 6 टीमों का आईपीएल होगा |
तब टीमों का पर्स 18 करोड़ रुपए होगा 2023 से 2025 तक के महिला आईपीएल का फॉर्मेट तय किया जा चुका है।
2026 के सीजन से महिला आईपीएल में 33-34 मैच होंगे। 2023 में टीमों को 13.5 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। इस तरह 2026 तक हर साल टीमों के पर्स में 1.5 करोड़ रुपए बढ़ाए जाएंगे। 2026 में 6 टीमों का आईपीएल होगा, तब टीमों का पर्स 18 करोड़ रुपए होगा।
दुनिया की तीसरी महिला फ्रेंचाइजी लीग |
दुनिया की तीसरी नारी फ्रेंचाइजी लीग यानि महिला आईपीएल 4 मार्च से शुरू होने की संभावना है। लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जा सकता है।
भारत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में महिला फ्रेंचाइजी लीग शुरू हो चुकी हैं। 2015 में ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बिग-बैश लीग, तो 2022 में इंग्लैंड की विमेंस द
हंड्रेंड लीग शुरू हुई थी। भारत में महिला आईपीएल से पहले टी-20 चैलेंजर्स ट्रॉफी के नाम से 3 टीमों की फ्रेंचाइजी ट्राई सीरीज खेली जा रही थी। 2018 से खेली जा रही इस ट्रॉफी को 2022 तक खेला गया। इसमें 4 ही मैच होते थे।