अपनी खूबसूरती और डांस से सबको दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही को बिग बॉस से मिली थी खास पहचान ।
अपनी खूबसूरती और डांस से सबको दीवाना बना देने वाली नोरा फतेही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर बखूबी जमा चुकी हैं। वे केवल एक सफल डांसर ही नहीं बल्कि एक मॉडल और अभनेत्री भी हैं। नोरा फेतही की खूबसूरत की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो जाते हैं।
नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को टोरंटो के ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। आपको बता दें कि नोरा का असली नाम नूरा फथी है। नोरा एक मोरक्कन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका बचनप कनाडा में ही बिता। रोमांटिक सिंगल गानों में अपनी खूबसूरती और दमदार डांसिंग से लोगों के दिलों पर राज वह राज करती हैं।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नोरा ने कुछ सालों पहले ही कदम रखा था
नोरा ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सालों पहले ही कदम रखा था, लेकिन आज वे बुलंदियों को छू रही हैं। नोरा की असली पहचान एक शानदान बैली डांसर के रूप में भी होती है। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ भी शामिल है। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9′ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। नोरा अब बॉलीवुड की टॉप डांसर बन चुकी हैं।
महज 5000 रुपए थे नोरा के पास।
नोरा का कहना है कि जब वो कनाडा से भारत आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे। इतने कम पैसों के बावजूद मैंने काफी बेहतर तरीके से सबकुछ मैनेज किया। नोरा ने मॉडल और टैलेंट एजेंसी ‘ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट’ से मॉडलिंग की शुरुआत की थी, जिन्होंने उन्हें साइन कर भारत भेजा।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’, ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ और ‘बाटला हाउस’ में ‘ओ साकी साकी’ जैसे गानों से डांस का लोहा मनवा चुकीं हैं। नोरा ने ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी काम किया है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका थी। नोरा ने न केवल इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया था, बल्कि फिल्म के गाने ‘गर्मी’ में उनके जबरदस्त डांस ने भी खूब सराहना बटोरी थीं।
रोमांटिक गानों में नजर आने वालीं नोरा फिलहाल सिंगल हैं।
रोमांटिक गानों में नजर आने वालीं नोरा फिलहाल सिंगल हैं। अपने होने फ्यूचर पार्टनर में नोरा क्या क्वालिटी देखती हैं। इस सवाल के जवाब में नोरा कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर पार्टनर ईमानदार और मेहनती तो जरूर हो लेकिन सबसे बड़ी बात वो मुझसे बहुत प्यार करे। नोरा फतेही अभी कुछ दिन पहले सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामलों के कारण काफी चर्चा में रही थी। 14 अक्टूबर 2021 को, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया गया था। हालांकि नोरा ने मानहानि का केस दायर करते हुए ये आरोप लगाया है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम जबरदस्ती लाया गया है। अभिनेत्री ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई ताल्लुक नहीं है। वह सुकेश से उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए उसे जानती थी।
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |