कब से हो रहा है महिला टी20 वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 जीत लिया। लगातार तीन विश्व कप जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में सातवीं बार पहुंची थी। टूर्नामेंट के बीते 13 सालों में यह दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी हैट्रिक पूरी की है। इस विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी।
महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में एक बार हारी
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 2018, 2020 और अब 2023 में लगातार चैंपियन बनी है। इससे पहले वह 2010, 2012 और 2014 में भी लगातार तीन बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2016 में भी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका सामना वेस्टइंडीज से हुआ था लेकिन इस फाइनल में उसे 8 विकेट से हार मिली थी। 2016 का टी20 विश्व कप भारत में खेला गया था।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का क्या है इतिहास
महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किया जाता है। पहला महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप वर्ष 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था । पहले तीन टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था लेकिन यह संख्या 2014 के संस्करण से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। 2026 के महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाकर बारह करने की तैयारी है।
10 टीमें खेलती हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें ने हिस्सा लिया। ग्रुप वन में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को रखा गया था, जबकि ग्रुप-2 में भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को रखा गया था।
किस टीम ने कितनी बार जीती महिला टी20 वर्ल्ड कप
विजेता। उपविजेता। वर्ष /मेजबान
इंग्लैंड। न्यूजीलैंड। 2009/इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया। न्यूजीलैंड। 2010/वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया। इंग्लैंड। 2012/श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया। इंग्लैंड। 2014/बांग्लादेश
वेस्टइंडीज। ऑस्ट्रेलिया। 2016/इंडिया
ऑस्ट्रेलिया। इंग्लैंड। 2018/वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया। भारत। 2020/ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया। साउथ अफ्रीका। 2023/ साउथअफ्रीका
ऐसे ही कंटेंट के लिए देखे कैमफायर न्यूज |