बड़ी टीमों के खिलाफ निडर होकर खेलीं छोटी टीमें फीफा वर्ल्ड कप, कतर में अपेक्षाकृत कमजोर माने जानी टीमों ने बड़ी टीमों को चौंकाया है। इनमें से कतर की टीम को छोड़ दिया जाए तो बाकी तीन टीमों ने तो बड़ी टीमों को मात दी है। एशियन टीमें ईरान, सऊदी अरब और जापान ने तो काफी दमदार खेल दिखाया है। इसके अलावा सेनेगल, ट्यूनीशिया, घाना, मोरक्को और आस्ट्रेलिया के अलावा अन्य छोटी टीमों ने भी काफी दमदार प्रदर्शन किया। जापान…